बीजेपी को मिल रहे जनता के सपोर्ट ने डीएमके की नींद उड़ी दी है- पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में जनता को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान डीएमके पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट बीजेपी-एनडीए को पड़ेगा. राज्य से बीजेपी को मिलने वाले समर्थन ने डीएमके की नींद उड़ा दी है. उन्हें रात में नींद नहीं आ रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INDI गठबंधन के नेताओं पर जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि धर्म के खिलाफ उनका हर बयान सोच-समझकर दिया गया है. तमिलनाडु के सेलम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत गठबंधन जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करता है और हिंदू धर्म के खिलाफ हर बयान सोच-समझकर दिया जाता है. कांग्रेस-DMK, भारतीय गठबंधन कभी भी दूसरे धर्मों के खिलाफ नहीं बोलता, लेकिन उन्हें हिंदू धर्म का अपमान करने में एक सेकंड भी नहीं लगता है.’

राहुल के शक्ति वाले बयान पर निशाना
भारतीय गठबंधन की मुंबई रैली का जिक्र करते हुए जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह गुट ‘एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहा है’ इसपर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मरियम्मन यहां की शक्ति है. तमिलनाडु में कांची कामाक्षी ‘शक्ति’ है, मदुरै में मीनाक्षी ‘शक्ति’ है. कांग्रेस, डीएमके और आईएनडीआई गठबंधन का कहना है कि वे इसे (शक्ति) को नष्ट कर देंगे.’ उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्र साक्षी हैं कि विनाश उनका होता है जो शक्ति को ख़त्म करने का विचार रखते हैं.

मोदी ने आगे कहा कि डीएमके और कांग्रेस का मतलब है बड़ा भ्रष्टाचार और एक परिवार का शासन. जब देश को कांग्रेस से मुक्ति मिली तो देश 5G तकनीक तक पहुंच गया, लेकिन तमिलनाडु में DMK अपना खुद का 5G चला रही है. तमिलनाडु पर नियंत्रण रखने वाली एक परिवार की पांचवीं पीढ़ी.

Comments are closed.