समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मार्च। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सशस्त्र बल कर्मियों के साथ होली मनाई. हालांकि, पहले उनका सियाचिन में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ जश्न मनाने का कार्यक्रम था, लेकिन वहां खराब मौसम के कारण उन्होंने लेह पहुंचर जवानों के साथ होली खेली.
राजनाथ सिंह के लेह हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उपराज्यपाल बीडी मिश्रा, प्रशासन व सेना के उच्च अधिकारियों ने स्वागत किया. राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख मनोज पांडे भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह, लद्दाख में ‘हॉल ऑफ फेम’ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की.
‘आम नहीं है लद्दाख की भूमि’
राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख की भूमि आम नहीं है. यह सियाचिन, कारगिल, भारत माता की भूमि है. लद्दाख राष्ट्रीय संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है. हम जानते हैं कि हमारी राजनीतिक राजधानी दिल्ली है, हमारी आर्थिक राजधानी मुंबई है और हमारी तकनीकी राजधानी बेंगलुरु है, वैसे ही लद्दाख शौर्य और पराक्रम की राजधानी है.
Comments are closed.