समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,03अप्रैल। गाजियाबाद जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार अतुल गर्ग ने बुधवार को अपना नामांकन भरा। नामांकन से पहले BJP ने रामलीला मैदान में राम राज्य संकल्प और नामांकन जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से अपील की वो अतुल गर्ग को भारी मतों से जीताएं। कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह का अलग ही रूप देखने को मिला। बता दें कि राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए एक मीम साउंड के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा।
लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के दलों यानि इंडी अलायंस (I.N.D.I.A Alliance) पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियों एकजुट होकर भी एनडीए/ बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पा रही है. देश की जनता जल्द ही उनका मोए-मोए कर देगी।
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन की शायद ऐसी कोई सरकार होगी…जिस पर भ्रष्ट्राचार का आरोप न लगा हो।
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में विश्व मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने का कार्य किया है, इसीलिए आज का भारत एक शक्तिशाली देश है। राजनाथ सिंह ने कहा, पहले दुनिया हमें गंभीरता से नहीं लेती थी…लेकिन पीएम मोदी ने हमें वहां पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहा आज जब भारत वैश्विक मंच पर बोलता है, तो पूरी दुनिया सुनती है।
Comments are closed.