देश में पिछले दस वर्षों में हुआ सबसे अधिक प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेशः अनुराग ठाकुर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार का कार्यकाल असाधारण रहा है और इस दौरान पिछले दस वर्ष में देश में सबसे अधिक प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश हुआ। श्री ठाकुर ने आज सुबह चेन्‍नई हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए शासन में लागू योजनाओं से समाज के सभी वर्गों के लोगों को फायदा हुआ है और आर्थिक वृद्धि उच्‍च स्‍तर पर है।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मछुआरों के कल्‍याण के लिए भी अनेक योजनाएं लागू की हैं। श्री ठाकुर ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम-कांग्रेस सरकार पर कच्‍चातिवू द्वीप को श्रीलंका को देने का आरोप लगाया और कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि इसके पीछे का कारण क्‍या है।

इस बीच, डीएमके सांसद कनिमोई ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में राजनैतिक फायदे के लिए कच्‍चातिवू का मुद्दा उठा रही है। सुश्री कनिमोई ने आज चेन्‍नई हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि डीएमके इस मुद्दे पर कभी चुप नहीं रही और उसने केन्‍द्र सरकार के सामने कच्‍चातिवू के मुद्दे को कई बार उठाया है।

 

Comments are closed.