एचडी रेवन्ना को सेक्स स्कैंडल मामले में नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने खारिज की याचिका

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5मई। कर्नाटक में सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण मामले में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे और जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को पुलिस की एसआईटी ने हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, रेवन्ना की गिरफ्तारी अपहरण के एक मामले में हुई है. अरेस्ट होने के साथ-साथ रेवन्ना को एसआईटी की कस्टडी में भी भेज दिया गया है.

दरअसल, अपहरण के एक मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट सुनवाई कर रही थी. इस दौरान अदालत ने रेवन्ना की अग्रिम जमानत खारीज कर दी. याचिका खारिज होने के बाद एसआईटी अधिकारियों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के वक्त दो कारों में सवार अधिकारी वहां पहुंचे और 15 मिनट तक घर का दरवाजा नहीं खोला गया. फिर थोड़ी देर बाद रेवन्ना ने खुद ही आकर दरवाज़ा और एसआईटी अधिकारी उन्हें तुरंत अपने साथ लेकर ऑफिस के लिए रवाना हो गए.

बता दें गुरुवार को कर्नाटक पुलिस ने एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का एक नया मामला दर्ज किया था. इस केस में कृष्णराजा नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रेवन्ना ने उसकी मां का अपहरण कर लिया है. शिकायतकर्ता के अनुसार, पांच दिन पहले रेवन्ना के सहयोगी उसके घर आए थे और कहा कि पुलिस पूछताछ के लिए आ सकती है और उन्हें कुछ भी नहीं बताना है.

शिकायतकर्ता ने आगे कहा- 29 अप्रैल को रात करीब 9 बजे रेवन्ना का सहयोगी हमारे घर आया और कहा कि अगर तुम्हारी मां पकड़ी जाती हैं तो तुम संकट में पड़ जाओगे और सभी लोग जेल जा सकते हो. युवक द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद इलाके के थाने में एचडी रेवन्ना और बाबन्ना के खिलाफ अपहरण, गलत तरह से बंधक बनाने और मिलीभगत का मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने कहा कि छह साल पहले उसकी मां होलेनारसीपुरा में रेवन्ना के घर पर काम करती थीं लेकिन तीन साल पहले उन्होंने काम छोड़ दिया और अपने गृहनगर लौट आईं.

Comments are closed.