झारखंड के दुमका में बोले पीएम मोदी..4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर होगा एक्शन..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। देश में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण को लेकर वोटिंग 1 जून को होनी है. सभी राजनीतिक दल इस बीच बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (28 मई) को झारखंड के दुमका पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर विपक्ष पर हमला बोला. मादी ने कहा कि 4 जून के बाद देश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी, ये मोदी की गारंटी है.

इसके आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं. यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है. इसके आगे उन्होंने कहा ‘RJD के लोग खुले आम बेशर्मी के साथ धमकी दे रहे हैं, वो लोग कहते हैं कि मोदी को हटाना है, वे ऐसा क्यों कह रहे है? ताकि फिर से उनको घोटाले करने का मौका मिल सके.’

दुमका में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन देश में देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है. इनका ये फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो.’

इसके आगे उन्होंने कहा कि इंडी में जमात धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा ‘मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा. तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है. इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा. ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा’. उन्होंने आगे कहा कि चाहे कुछ भी कर लोमोदी दलित, आदिवासी और पिछड़े लोगों के साथ लूट नहीं होने देगा.

 

Comments are closed.