समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई और अब देश को 4 जून का इंतजार है, जब मतगणना के बाद इलेक्शन के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. सातवें चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए है, जिनमें एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. एग्जिट पोल्स में एनडीए गठबंधन को फिर से पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन को इस बार हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अभी चुनावी रिजल्ट को लेकर सिर्फ अनुमान ही सामने आए हैं, लेकिन बीजेपी खेमे में अभी से जश्न शुरू हो गया है. एग्जिट पोल्स पर कई एनडीए नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी और 4 जून को अपनी जीत का दावा किया.
बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कही ये बात
एग्जिट पोल पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा, “नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन, लोकप्रियता और उनकी सरकार के पिछले दस वर्षों की सत्ता की प्रबलता और जिस तरह से उन्होंने एक बहुत ही स्थिर मजबूत सरकार प्रदान की है और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास और समावेशी विकास में सभी लोगों की भागीदारी के कारण हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा और एनडीए को तीसरी बार जीत मिली है. अगले पांच साल इस देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण निर्णायक वर्ष होंगे और मुझे यकीन है कि वह उस दिशा में नेतृत्व करेंगे जहां भारत तीसरे नंबर की आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा.”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा, ‘देश भर में जिस तरह के नतीजे देखने को मिल रहे हैं, उससे पता चलता है कि यह देश सनातन के रास्ते पर आगे बढ़ेगा, जो प्राचीन होने के साथ-साथ सबसे आधुनिक भी है. देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं ने 10 साल के विकास पर अपनी मुहर लगाई है. तीसरा कार्यकाल देश के शानदार विकास के लिए होगा, यह भारत को दुनिया की तीसरी ताकत बनाने की दिशा में एक शुरुआत होगी.’
राज्यवर्धन राठौड़ बोले- मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर राजस्थान मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “मैं सबसे पहले देश और राजस्थान की मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं…अभी जो एग्जिट पोल आ रहे हैं ये देखते हैं कि मोदी की गारंटी और मोदी के ऊपर विश्वास को दिखा रहे हैं. अगले 25 साल में बहुत तेजी से काम होगा. विश्व में भारत विकसत राष्ट्र माना जाएगा. इसके लिए काम हो रहा है. राजस्थान में लोगों ने कमल के बटन पर ही बटन दबाया होगा.”
गोवा के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
एग्जिट पोल पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं लेकिन एक बात है कि भाजपा-NDA को 360 के आसपास सीटें दिखाई जा रही है… चार तारीख को जब परिणाम आएंगे तो NDA गठबंधन 400 पार हो जाएगा.’
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- देश में बजा मोदी का डंका
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘पीएम मोदी की डंका देश में फिर एक बार बज चुकी है, प्रचंड बहुमत के साथ मोदी जी एक बार फिर देश के पीएम बनेंगे.’
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, ‘विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को भारी बहुमत मिल रहा है. देश की जनता ने तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी पर असीम भरोसा किया है.’
हरदीप सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज
बीजेपी नेता हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘खरगे जी ने आज (INDIA गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव में 295 सीटों का) आंकड़ा दिया है. ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’. कांग्रेस को उम्मीद है कि उन्हें 300 सीटें मिलेंगी जबकि वह 328 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. अगर उनका स्ट्राइक रेट 80% भी हो तो भी उन्हें 300 सीटें नहीं मिलेंगी.’
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान साधा खरगे पर निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान और एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘इन बयानों पर उनको (मल्लिकार्जुन खरगे) भी विश्वास नहीं हैं… वे 4 जून तक कुछ न कुछ कहते रहेंगे, लेकिन तथ्य यह है कि पीएम मोदी देश के लोगों का विश्वास हैं. लोगों ने विश्वास के साथ पीएम मोदी को वोट दिया है…मुझे अपने भविष्य की चिंता नहीं है. मुझे जो भी कर्तव्य मिलेगा, मैं उसे पूरा करूंगा… कांग्रेस या राहुल गांधी के भविष्य में अब कुछ नहीं बचा है… एनडीए ‘400 पार’ करेगा और अकेली बीजेपी 370 पार करेगी.’
Comments are closed.