समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जून। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इसके बाद देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. बुधवार (5 जून) की शाम को हुई एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति के साथ प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया. 8 जून को केंद्र की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण कर सकते हैं. इसी को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनकी जीत के लिए बधाई दी है.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई. कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है.
पीएम मोदी 3.0 शपथ समारोह को लेकर दिल्ली में तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति भूटान नरेश, नेपाल, बांग्लादेश और मौरिशस के प्रधानमंत्री को न्योता भेजा है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी के लिए ये पहली बार होगा कि वो गठबंधन की सरकार चलाएंगे. एनडीए की प्रमुखों की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक जनादेश है. जब लगातार कोई पार्टी तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी. इससे पहले ये 60 साल हुआ था.
नेपाल के प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया न्यौता
नेपाली के अधिकारी ने पुष्टि की है कि 8 जून को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शामिल होंगे: अधिकारी ने कहा, ‘बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने नेपाली प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था.’
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे: सूत्र
एक नेपाली अधिकारी ने पुष्टि की, “बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने नेपाली प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था।”
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 जून की दोपहर तक दिल्ली में रहेंगी.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए कल, 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। प्रधानमंत्री शेख हसीना 9 जून की दोपहर तक दिल्ली में रहेंगी। pic.twitter.com/uyK468ZubG
आपको बता दें कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद से ही दुनियाभर के देश लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति समेत कई देशों ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं.
https://x.com/CanadianPM/status/1798446935726010528
Comments are closed.