दिल्ली में जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, यहां सुनें क्या बोली जल मंत्री
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 जून। एक तरफ राजधानी दिल्ली में जहां लोग गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ पानी की कमी के कारण बेहाल हैं. दिल्ली में पानी की कमी के बीच सियासत भी गर्मा रखी है. इस बीच बुधवार (19 जून) को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉफ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि आज के दिन में पानी की कमी 100 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) की कमी दिल्ली में है. जिससे कि दिल्ली करीब 28 लाख लोगों को पानी कम मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है.
दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने आगे कहा, ‘दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है… दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है. कल 18 जून को ये मात्रा घटकर 513 MGD हो गई है. आज के दिन 100 MGD पानी की कमी दिल्ली में है. दिल्ली के लोगों की ये परेशानी दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास कर लिए। मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की. हरियाणा ने हिमाचल का पानी देने से भी मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया. दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 MGD पानी मिला है. हरियाणा को अगर दिल्ली को 100 MGD पानी देना भी है तो वो उसकी कुल MGD का 1.5 प्रतिशत है.’
https://x.com/ANI/status/1803319794038612214
पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बोली आतिशी
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, ‘मैंने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे आग्रह किया है कि अब दिल्लीवासियों का कष्ट हर सीमा को पार कर चुका है. मैंने विनम्र निवेदन किया है कि पीएम मोदी दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं. अगर 21 तारीख तक दिल्ली वालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता. तो फिर 21 तारीख से मुझे पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा. मैं 21 तारीख से अन्नशन पर बैठूंगी जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता.’
Comments are closed.