प्रधानमंत्री ने 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में शपथ ली

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य के रूप में शपथ ली है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा;
“अपने देश की सेवा करने पर गर्व है। संसद सदस्य के रूप में शपथ ले रहा हूँ।”

https://x.com/narendramodi/status/1805113039609385262?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1805113039609385262%7Ctwgr%5E11d3509544758882db959d29404d55dbdc69f0a4%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2028185

Comments are closed.