समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 जून। ‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी’ (INS) के प्रेजिडेंट राकेश शर्मा ने बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी मांगों और मुद्दों से उन्हें अवगत कराया। इस मुलाकात को राकेश शर्मा ने काफी सौहार्दपूर्ण और सार्थक बताया है।
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट 2024 पेश किया था। पूर्ण बजट 22 जुलाई को पेश किए जाने की उम्मीद है।
2024-25 के अंतरिम बजट में सीतारमण ने ‘सूचना और प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) को 4,342.55 करोड़ रुपये आवंटित किए थे, जो पिछले वित्तीय वर्ष में आवंटित 4,692 करोड़ रुपये से लगभग 7.44 प्रतिशत कम है। इस दौरान ‘प्रसार भारती’ को 2509.94 करोड़ रुपये और ‘प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया’ को 15.64 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। इस अंतरिम बजट में प्रसारण क्षेत्र के विकास के लिए कुल 2959.94 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जो MIB के भीतर सबसे अधिक आवंटन है।
वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष में एमआईबी को दिए गए 4692 करोड़ रुपये में से 2808.36 करोड़ रुपये प्रसार भारती को और 18.21 करोड़ रुपये प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को दिए गए थे। इसमें सबसे ज्यादा फंड आवंटन 3348.36 करोड़ रुपये ब्रॉडकास्टिंग सेगमेंट के लिए था।
Comments are closed.