समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जुलाई। केंद्रीय विद्युत और आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कोलकाता स्थित दामोदर घाटी निगम के मुख्यालय का पहली बार दौरा किया।
इस दौरान मंत्री ने निगम के प्रदर्शन की समीक्षा की और इससे सामने आने वाली परिचालन संबंधित चुनौतियों व वित्तीय मुद्दों पर चर्चा की। मनोहर लाल ने कहा कि डीवीसी का विकास और प्रगति देश की ऊर्जा सुरक्षा व आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेखांकित किए गए मुद्दों के समाधान में डीवीसी को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया।
इस चर्चा के दौरान मनोहर लाल ने डीवीसी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को बढ़ाने और परिचालन में अधिक दक्षता लाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि डीवीसी अपनी भविष्य की विकास योजनाओं के लिए धनराशि जुटाने को लेकर इक्विटी बाजार की संभावना तलाश सकती है।
डीवीसी प्रबंधन ने केंद्रीय मंत्री के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त किया।
Union Minister of Power and Minister of @MoHUA_India, Shri Manohar Lal, presides over a review meeting of Damodar Valley Corporation( DVC )in Kolkata. @mlkhattar pic.twitter.com/JpP8d5VdaF
— Ministry of Power (@MinOfPower) July 17, 2024
Comments are closed.