इजरायल ने 32 साल बाद फिर हिजबुल्लाह प्रमुख को किया ढेर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,29 सितम्बर। इजरायल ने 27 सितंबर 2024 को हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया। यह इजरायल का 32 साल में दूसरी बार हिजबुल्लाह चीफ को निशाना बनाना है। इससे पहले, 1992 में तत्कालीन हिजबुल्लाह प्रमुख अब्बास अल-मुसावी को मारा गया था। नसरल्लाह, जिसे 1992 में महज 32 साल की उम्र में हिजबुल्लाह की कमान सौंपी गई थी, 2006 के बाद से सार्वजनिक रूप से कभी नहीं देखा गया था और केवल टीवी पर ही नजर आता था।

इजरायल ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर हसन नसरल्लाह के ठिकाने पर हवाई हमले किए, जिसमें 80 टन बारूद का इस्तेमाल किया गया। हमले में हिजबुल्लाह के भूमिगत मुख्यालय के साथ-साथ छह अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी भी मारा गया। इजरायल की इस एयर स्ट्राइक ने हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप को साफ कर दिया है।

इजरायल की कार्रवाइयाँ: किसकिसको मारा गया?

  • हसन नसरल्लाह: 1992 से 2024 तक हिजबुल्लाह का प्रमुख, जिसकी मृत्यु 27 सितंबर को हुई।
  • अली कराकी: नसरल्लाह के साथ मारा गया, दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख।
  • मुहम्मद हुसैन सरूर: 26 सितंबर को मारा गया, हिजबुल्लाह के हवाई कमान का प्रमुख।
  • इब्राहिम मुहम्मद कबीसी: 24 सितंबर को मारा गया, मिसाइल और रॉकेट यूनिट का प्रमुख।
  • इब्राहिम अकील: 21 सितंबर को ढेर हुआ, राडवान फोर्स का कमांडर।
  • अबू हसन समीर: 20 सितंबर को मारा गया, राडवान फोर्स के ट्रेनिंग यूनिट का प्रमुख।
  • फुआद शुकर: 30 जुलाई को मारा गया, नसरल्लाह का दाहिना हाथ।
  • मोहम्मद नासिर: 3 जुलाई को मारा गया, अजीज यूनिट का कमांडर।
  • तालेब सामी अब्दुल्ला: 12 जून को मारा गया, अल-नस्र इकाई का प्रमुख।

हिजबुल्लाह की अगली कमान

नसरल्लाह की मौत के बाद उसके चचेरे भाई हाशेम सफीदीन को हिजबुल्लाह का प्रमुख बनाया गया है। इजरायल अब हिजबुल्लाह के एक और बड़े कमांडर, अबू अली रिदा की तलाश में है, जो बदर क्षेत्रीय डिवीजन का कमांडर है।

 

Comments are closed.