LAC पर जल्द शुरू होगी भारत-चीन के सैनिकों की पेट्रोलिंग: देपसांग-डेमचोक में डिसइंगेजमेंट अपने अंतिम चरण में
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 अक्टूबर। भारत-चीन के बीच लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति बहाल करने के प्रयास में जल्द ही संयुक्त पेट्रोलिंग शुरू होने जा रही है। अगले 72 घंटे में LAC पर भारत और चीन के सैनिकों की पेट्रोलिंग शुरू होगी, जिसके तहत देपसांग और डेमचोक इलाकों में डिसइंगेजमेंट अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है।
Comments are closed.