समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,13 नवम्बर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अब सेंचुरियन के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। सेंचुरियन का मैदान हमेशा से ही दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, और इस मैदान पर भारत का पिछला प्रदर्शन मिश्रित रहा है। खास बात यह है कि 2009 के बाद से भारत ने इस मैदान पर सिर्फ एक टी-20 मैच खेला है, जो 2018 में हुआ था। इस मुकाबले में मौजूदा भारतीय टीम के कुछ प्रमुख सदस्य, जैसे हार्दिक पांड्या, मैदान पर थे।
Comments are closed.