विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने वीर सैनिकों को किया नमन

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली,16 दिसंबर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश साझा करते हुए उन सैनिकों के साहस, बलिदान और निस्वार्थ सेवा को याद किया, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए।

प्रधानमंत्री ने लिखा, “आज विजय दिवस पर उन वीर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया। उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए हमें गौरव दिलाया। यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है। उनका बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा और देश के इतिहास में गहराई से समाया रहेगा।”

विजय दिवस हर वर्ष 16 दिसंबर को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की समाप्ति और बांग्लादेश की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस ऐतिहासिक दिन पर भारत ने पाकिस्तान पर निर्णायक जीत हासिल की थी, जिससे 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। प्रधानमंत्री के इस संदेश ने न केवल शहीदों के प्रति आभार व्यक्त किया, बल्कि उनकी प्रेरणादायक कहानियों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का भी संकल्प दोहराया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.