बीजेपी में शामिल हुए टीएमसी के 5 विधायक, टिकट ना मिलने से थे नाराज

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 8मार्च।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से आरोप प्रत्यारोंपो के बीच टीएमसी पार्टी में विधायकों को आना- जाना लगा हुआ है। एक के बाद एक विधायक भाजपा में शामिल हो रहे है। आज टीएमसी (TMC) के पांच विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। इनमें से पाँचों विधायकों को टीएमसी ने टिकट नहीं दिया था।

जानकारी के मुताबिक ये ऐसे विधायक है जिन्हें टीएमसी से टिकट नहीं दिया था वही एक विधायक को टिकट दिया था लेकिन आज ही टिकट काट लिया था।

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने हैं. इससे पहले टीएमसी के नेताओं का बीजेपी में आना लगातार जारी है. एक दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती द्वारा पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते हुए बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कई और टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है।

टीएमसी विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु विश्वास, रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जातु लाहिरी बीजेपी में शामिल हुए हैं। ये सभी विधायक हैं. इसके साथ ही टीएमसी द्वारा हबीबपुर की प्रत्याशी बनाई गईं सरला मुर्मू ने भी बीजेपी जॉइन की है. सरला मुर्मू का आज ही ममता बनर्जी का टिकट काट लिया था। इसके बाद तुरंत ही उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली. इन सभी विधायकों को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी जॉइन कराई है. इस दौरान शुवेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय भी मौजूद रहे।

Comments are closed.