तेलंगाना में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण को बढ़ावा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रखी चार मेगा मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों की आधारशिला
समग्र समाचार सेवा
तेलंगाना ,10 मार्च। तेलंगाना के महबूबनगर जिले के दिविटिपल्ली गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्लस्टर (EMC) को और मजबूती देने के लिए रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज चार प्रमुख निर्माण इकाइयों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सरकार की प्राथमिकता है और हम EVs (इलेक्ट्रिक वाहनों) को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.