सीतापुर में पत्रकार की हत्या के बाद राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने निकला कैंडल मार्च

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 मार्च।
कौशाम्बी जनपद के थाना संदीपनघाट अंतर्गत मूरतगंज स्थित राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मूरतगंज कार्यालय से मूरतगंज चौराहा तक निकला गया कैंडल मार्च बता दे कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे आक्रोशित पत्रकारो ने शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला और राघवेंद्र बाजपेई के परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि प्रदान किए जाने व पत्नी की शिक्षा योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी की मांग की और मौजूदा सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लाने को लेकर हिदायत दी।
इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश संयोजक इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आबिद, मनोज केसरवानी, कमलेश साहू, जितेंद्र सिंह, अनिल कुमार, नसीम अहमद, इकरार अहमद, मिथलेश साहू, रविकांत साहू, दिनेश कुमार, तब्ज़ील अहमद, अब्दुल कादिर, सरवन पटेल, रामकरन, अमन विश्वकर्मा, समीर अहमद, असगर अली, अरुण त्रिपाठी, व अरविंद केसरवानी अध्यक्ष व्यापार जन उद्योग के साथ साथ सैकड़ों पत्रकार व व्यापारी जन मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.