प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए श्री तीरथ सिंह रावत को बधाई दी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11मार्च।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “श्री तीरथ सिंहरावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई। उनके पास व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक अनुभव है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य लगातार नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।”

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर तीरथ सिंह रावत को शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन मे प्रदेश में विकास के नए मापदंड स्थापित करेंगे व केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।’’

भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी बुधवार को उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाइयां दी और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में वह प्रदेश में विकास के नए मापदंड स्थापित करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रावत को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी व देवभूमि में प्रगति और जनकल्याण के नये मापदंड स्थापित होंगे।’’

 

Comments are closed.