बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. राकेश मिश्र के जन्मदिन पर कृपालपुर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,14 मई ।
डॉ राकेश मिश्र जी की दूर दृष्टि सोच का परिणाम है चलता फिरता मुफ्त अस्पताल: ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह जी

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा किया जा रहा है मरीजों की निस्वार्थ सेवा:विपिन मिश्रा

128 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 98 मरीजों को दी गई मुफ्त में दवाइयां

भीमकुंड में संस्कृत विद्यालय में लेखन पठन सामग्री का हुआ वितरणः
सतना/छतरपुर/ भीमकुंड 12 अप्रैल! डॉ राकेश मिश्र पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कृपालपुर में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा अमर शहीद लाल पद्मधर सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया गया।


कृपालपुर क्षेत्र के मटेहना, बढ़ेरा, माद, सर्वहना, सकरिया, माधवगढ़, सरिया टोला, कटिया, वैरिहा, सिजाहटा, बेलहटा आदि गांव के निवास करने वाले प्रबुद्ध जन और नागरिकों को नगर को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से कपड़े का थैला व आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का चित्र सभी मरीजों को सेवा न्यास द्वारा भेंट किया गया।

डॉ राकेश मिश्र जी की दूर दृष्टि सोच है चलता फिरता मुफ्त अस्पताल: ब्रिगेडियर डॉ. देवेंद्र सिंह जी

ब्रिगेडियर डॉ.देवेंद्र सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ राकेश मिश्र जी की दूर दृष्टि सोच का परिणाम है चलता फिरता मुफ्त अस्पताल। जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है जन-जन की सेवा का संकल्प डॉ राकेश मिश्र जी ने लिया है। हम सब डॉ. राकेश मिश्र जी के साथ हैं, हमारी जहां भी आवश्यकता होगी हम उपलब्ध रहेंगे।

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा हो रही है मरीजों की निस्वार्थ सेवा:विपिन मिश्रा

वरिष्ठ समाजसेवी विपिन मिश्रा ने कहा कि पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी द्वारा चलता फिरता मुफ्त अस्पताल योजना निस्वार्थ भाव के साथ मरीजों की सेवा की जा रही है। आज सैकड़ों की संख्या में हमारे क्षेत्र के मरीजों की 23 प्रकार की जांचों के उपरांत नि:शुल्क दवाइयां दी गई है।आप सभी से आग्रह है कि अपने इष्ट मित्रों,परिवार जनों के साथ शिविर का लाभ उठाएं, यह निरंतर चल रही है।

128 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 98 मरीजों को दी गई मुफ्त में दवाइयां

सेवा न्यास के मीडिया प्रमुख राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया है कि आज के स्वास्थ्य शिविर में 128 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। 98 मरीजों को दी गई मुफ्त में दवाइयां दी गई।

ब्रिगेडियर डॉ. देवेंद्र सिंह जी, श्री अतुल सिंह, नारायण प्रसाद तिवारी, विपिन मिश्रा, पूर्व पार्षद शैलेंद्र दहिया, राजेश तिवारी मतेहना, बाबूपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अग्निवेश शुक्ला, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती वंदना अभिमन्यु बागरी, श्रीमती रश्मि सैनी, श्रीमती शीलम सैनी, श्रीमती कीर्ति रतवानी, अजय दुबे, दीपू केवट, बिहारी केवट, शारदा प्रसाद दुबे, रघुराई प्रजापति, सोनेलाल प्रजापति, रामप्रवेश केवट सुखलाल कुशवाहा रिंकू गर्ग मुन्ना सेन एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जन समाजसेवी उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Comments are closed.