मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही, एयरपोर्ट से लेकर लोकल ट्रेन सेवा तक बुरी तरह प्रभावित

समग्र समाचार सेवा,

मुंबई, 26 मई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है और कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। भारी बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह की फ्लाइट्स में देरी हो रही है, जबकि कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

रविवार रात से जारी बारिश ने मुंबई को तरबतर कर दिया। नरीमन पॉइंट में सुबह 9 से 10 बजे के बीच 1 घंटे में 104 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस सीजन की सबसे अधिक दर्ज की गई बारिश है। कोलाबा, सीएसएमटी और मालाबार हिल जैसे अन्य इलाकों में भी 63 मिमी से 83 मिमी तक वर्षा रिकॉर्ड की गई।

हवाई सेवाओं पर असर, यात्रियों को दी जा रही सलाह

तेज बारिश के चलते एयरलाइनों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो, जो कि मुंबई एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा घरेलू उड़ानें संचालित करती है, ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि,

“भारी बारिश के कारण कई उड़ानों में देरी हो रही है। हम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर हमारी टीम सभी टचपॉइंट्स पर सहायता के लिए मौजूद है।”

इसी तरह एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन चेक करें। लगातार उड़ानों के शेड्यूल में हो रही देरी के चलते कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं।

सोशल मीडिया पर गूंजा यात्री गुस्सा

फंसे हुए यात्री सोशल मीडिया पर एयरलाइनों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। एक यात्री ने ट्वीट किया,

“मुंबई से चंडीगढ़ जाने वाली हमारी उड़ान में देरी हो गई है, जबकि हमारी कनेक्टिंग फ्लाइट चंडीगढ़ से कांगड़ा के लिए है। कृपया मदद करें, हम किससे संपर्क करें?”

लोकल ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित, स्टेशन पर उमड़ी भीड़

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की तीन प्रमुख लाइनें भी बारिश से प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। वहीं, जलभराव के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

मानसून की असामान्य दस्तक ने बढ़ाई मुश्किलें

गौरतलब है कि इस बार मानसून 35 सालों में पहली बार इतना जल्दी महाराष्ट्र पहुंचा है। 25 मई को मानसून की शुरुआत हो गई थी, जो सामान्य से करीब 10 दिन पहले है। भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों में लगातार भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।

मुंबई में इस तरह की जलप्रलय जैसी स्थिति ने एक बार फिर से शहरी बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बारिश के मौसम में हर साल दोहराई जाने वाली समस्याएं अब स्थायी समाधान की मांग करती हैं।

Comments are closed.