गुजरात विसावदर उपचुनाव: केजरीवाल बोले – “18 साल से BJP को घुसने नहीं दिया, अब AAP को मौका दीजिए”

समग्र समाचार सेवा,

विसावदर (गुजरात), 31 मई: गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज यहां भव्य रोड शो का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी शामिल हुईं।

इस रोड शो के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने BJP के गढ़ में अपनी सियासी ताकत दिखाने का प्रयास किया। पार्टी ने विसावदर से गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है और अब चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।

केजरीवाल का हमला: “18 साल से BJP को घुसने नहीं दिया”

जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा:

“विसावदर की जनता ने पिछले 18 सालों से BJP को घुसने नहीं दिया। पहले कांग्रेस को मौका दिया, लेकिन अब इस बार AAP को मौका दें। हमारी सरकार ईमानदारी से काम करेगी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि BJP कांग्रेस और AAP के विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करवा रही है। केजरीवाल ने मंच से ललकारते हुए कहा:

“मैं चैलेंज करता हूं, गोपाल इटालिया को तोड़ कर दिखाओ। अगर तोड़ लिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

इस पर मुस्कुराते हुए गोपाल इटालिया बोले – “सर, ऐसी कोई बात ही नहीं है।”

कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा

केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा:

“कांग्रेस एक नंबर की धोखेबाज़ पार्टी है।”

इस बयान के ज़रिए उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि अब गुजरात की राजनीति में AAP तीसरी बड़ी ताकत बनने की कोशिश कर रही है। भगवंत मान और आतिशी ने भी रोड शो के दौरान “ईमानदार राजनीति” को आगे बढ़ाने का संदेश दिया और जनता से वोट देने की अपील की।

उपचुनाव की तारीखें और कार्यक्रम

  • मतदान की तारीख: 19 जून 2025
  • मतगणना: 23 जून 2025
  • नामांकन की अंतिम तिथि: 2 जून 2025
  • नामांकन पत्रों की जांच: 3 जून
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि: 5 जून

BJP, कांग्रेस, और AAP तीनों पार्टियां इस उपचुनाव में अपनी जीत के दावे कर रही हैं। यह उपचुनाव गुजरात की राजनीति की दिशा तय कर सकता है, खासकर तब जब आम आदमी पार्टी यहां अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।

Comments are closed.