दिल्ली: झुग्गियां नहीं टूटेंगी, जब तक पक्के मकानों में नहीं शिफ्ट होंगे लोग – सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान
समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 31 मई: दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया था कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो राजधानी की झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा। इस दावे के बाद झुग्गीवासियों में भय और आशंका का माहौल बन गया था। लेकिन अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
झुग्गीवासियों को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब झुग्गियों को लेकर सवाल पूछा गया, तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दो टूक कहा, “जब तक लोग पक्के मकानों में शिफ्ट नहीं हो जाते, तब तक वह वहीं रहेंगे जहां अभी हैं।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि झुग्गियों को तोड़ना भाजपा सरकार का उद्देश्य नहीं है, बल्कि इन बस्तियों के विकास और वहां रहने वालों को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प है।
AAP और कांग्रेस पर निशाना
सीएम रेखा गुप्ता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा,
“पिछली सरकारों ने झुग्गियों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया। ना कोई विकास कार्य हुआ, ना ही बुनियादी सुविधाएं दी गईं। सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन, नहाने के लिए स्नानघर जैसी आवश्यक सुविधाएं तक नहीं थीं।”
झुग्गीवासियों के लिए बजट और विकास कार्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार दिल्ली सरकार के 1 लाख करोड़ रुपए के बजट में 700 करोड़ रुपए केवल झुग्गियों के विकास के लिए निर्धारित किए गए हैं।
“मुझे गर्व है कि आज हर झुग्गी में कोई ना कोई विकास कार्य शुरू हो चुका है,” उन्होंने कहा।
‘दिल्ली की लाइफलाइन हैं झुग्गीवासी’
रेखा गुप्ता ने झुग्गीवासियों को दिल्ली की लाइफलाइन बताते हुए कहा,
“ये मजदूर वर्ग है। इनके बिना दिल्ली नहीं चल सकती। ये लोग मेहनत करके दिल्ली को गति देते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि इनके लिए रहने की बेहतर व्यवस्था करें। जब तक ये अपने पक्के घरों में नहीं पहुंचते, तब तक इन्हें बेघर नहीं किया जाएगा।”
सीएम रेखा गुप्ता के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार झुग्गी हटाने की नहीं, बल्कि उनके विकास और पुनर्वास की नीति पर काम कर रही है। यह बयान झुग्गीवासियों में फैले भय को कम करने में मदद कर सकता है और आने वाले समय में दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत की सांस बन सकता है।
Comments are closed.