समग्र समाचार सेवा,
पटना, 6 जून: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक बड़ा जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब न केवल कैबिनेट के मंत्रियों को नहीं पहचानते, बल्कि राज्य की कमान ऐसे हाथों में है जो बिहार को चलाने लायक नहीं हैं।
“रिटायर्ड अधिकारी और टायर्ड सीएम चला रहे हैं बिहार” — तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “टायर्ड सीएम” बताते हुए कहा कि बिहार में शासन अब रिटायर्ड अधिकारियों और थके हुए नेताओं के भरोसे चल रहा है। उन्होंने राज्य में लगातार बढ़ते अपराध पर सवाल उठाते हुए कहा,
“सरकार को न अपराध से मतलब है, न पीड़ितों से। ना जाने कौनसा नशा किए हुए हैं ये लोग।”
तेजस्वी ने कल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम जब एक दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे, तो वे वहां उल्टे परिजनों को कसम दिलाने लगे। उन्होंने सरकार पर पटना मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ठाकुर को बचाने का आरोप भी लगाया।
“सीएम चलने योग्य भी नहीं” — तेजस्वी का सीधा हमला
आरजेडी नेता ने कहा कि हाल ही में जब वे पटना एम्स गए, तो मरीजों और परिजनों ने उन्हें घेर लिया और बताया कि बेड नहीं मिल रहे, इलाज नहीं हो रहा, हालात बदतर हैं।
तेजस्वी ने कहा:
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब खुद चलने योग्य भी नहीं हैं, बिहार की जनता उन्हें बखूबी समझ चुकी है।”
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बिहार और केंद्र सरकार में बैठे हैं, वे जनता को राहत देने के बजाय तकलीफ देने में लगे हुए हैं।
आरक्षण के मुद्दे पर फिर से संघर्ष की चेतावनी
तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी पार्टी की सख्त भूमिका को दोहराते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
“हम आरक्षण के सवाल पर पहले भी लड़ चुके हैं और आगे भी लड़ेंगे। यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं, सामाजिक न्याय का सवाल है।”
राहुल गांधी का दौरा और महागठबंधन की रणनीति
इस बीच राहुल गांधी का बिहार दौरा महागठबंधन के लिए राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है। नालंदा में उनकी सभा को राजद और कांग्रेस के बीच तालमेल का प्रतीक बताया जा रहा है। राहुल गांधी के इस दौरे में नीतीश सरकार के खिलाफ साझा रणनीति बनाने की कोशिश भी दिखेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर इस तरह के तीखे हमले का मुख्य मकसद सत्ता विरोधी लहर को हवा देना और विपक्षी एकजुटता को मजबूती देना है।
Comments are closed.