नई दिल्ली 10 जून 2025: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आज, 10 जून 2025 को अपना 27वां स्थापना दिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। पार्टी ने इस अवसर पर पुनः संकल्प लिया कि वह सबसे पहले महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी, और उसके बाद समाज के सभी वर्गों के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजित पवार ने पुणे में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल पटेल, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। इसी प्रकार, अन्य राज्यों की राजधानियों एवं जिला मुख्यालयों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसकी जानकारी पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने पार्टी मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में दिल्ली राज्य समिति एवं दिल्ली एनसीपी सेवादल की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया तथा जनसभा को संबोधित किया ।
इस अवसर पर श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल पटेल का संदेश भी पढ़कर सुनाया और राष्ट्रीय महासचिव श्री एस.आर.कोहली ने सभी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को इस अवसर पर शुभकामनाएँ दीं।
नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस के अध्यक्ष श्री चेतनय सनी मंकर तथा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह एवं उनकी कार्यकारिणी ने भी सभा को संबोधित कर दिल्ली में पार्टी की उपस्थिति को और मजबूत करने की रूपरेखा साझा की।
अपने संबोधन में श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि श्री अजित पवार एवं श्री प्रफुल पटेल के नेतृत्व में पार्टी पूरी निष्ठा के साथ जनहितकारी कार्यों के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी गैर मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए कार्य करेगी और शीघ्र ही “माय फर्स्ट वोट इंडिया” नामक अभियान प्रारंभ करेगी, जो पहली बार मतदाताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी दिल्ली के आगामी एनडीएमसी उपचुनाव में सभी 12 खाली सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यक्रम दिल्ली में पार्टी की विजय का द्वार खोलेगा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ 28वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और राष्ट्रहित में समर्पित रहेगी। श्री ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने भारतवासियों से राष्ट्र निर्माण के लिए एनसीपी से जुड़ने का आह्वान भी किया।
Comments are closed.