तेहरान में इजरायली हवाई हमला, सरकारी टीवी चैनल पर हमला; एंकर सहर इमामी बनीं ‘ईरान की आवाज’

समग्र समाचार सेवा
तेहरान, 17 जून: ईरान की राजधानी तेहरान में सोमवार शाम एक बड़ा हवाई हमला हुआ, जिसमें इजरायल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB की मुख्य इमारत को निशाना बनाया। इस हमले के बाद इमारत में भयंकर आग लग गई और धुएं का गुबार पूरे परिसर में फैल गया। हमला उस वक्त हुआ जब चैनल की महिला एंकर सहर इमामी लाइव टीवी पर खबर पढ़ रही थीं।

जैसे ही हमला हुआ, स्टूडियो में धुआं और मलबा भर गया और टीवी प्रसारण बीच में ही रुक गया। लेकिन कुछ ही देर बाद सहर इमामी दोबारा लाइव प्रसारण में लौटीं, और बिना किसी घबराहट के खबर पढ़ना शुरू कर दिया। हमले की भयावहता के बीच उनके संयम और साहस की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हमले के दौरान का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सहर इमामी बेहद मुश्किल हालात में भी शांत और प्रोफेशनल बनी रहीं। इस वीडियो ने उन्हें अचानक पूरे ईरान और दुनिया में पहचान दिला दी है।

‘ईरान की आवाज’ बनकर उभरीं सहर

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी सहर इमामी के साहस को सलाम किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “ये है ईरान की आवाज।” उनकी इस प्रतिक्रिया ने सहर को देश की नई साहसी प्रतीक के रूप में स्थापित कर दिया है।

ईरान की महिला एवं परिवार मामलों की उपराष्ट्रपति जहरा बेहरूज अजार ने भी एक्स पर लिखा, “सहर महिलाओं की बहादुरी की प्रतीक हैं। वे इस समय दुनिया के सामने ईरानी नागरिकों की सच्ची आवाज बन गई हैं।

तनावपूर्ण हालात में साहस की मिसाल

ईरान और इजरायल के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यह हमला एक बड़ा उकसाव माना जा रहा है। हालांकि अभी तक इजरायली सेना ने इस हमले की औपचारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला ईरान के मीडिया नेटवर्क और साइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर किया गया।

जहां एक ओर यह हमला ईरान की संप्रभुता पर सीधा हमला माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सहर इमामी जैसे पत्रकारों का साहस यह दिखाता है कि भय के साए में भी सच की आवाज को नहीं दबाया जा सकता। उनका शांत और साहसी रवैया आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है।

 

Comments are closed.