तेहरान पर इजरायल का महाविनाशक वार: 60 फाइटर जेट, 120 बमों से हमला

समग्र समाचार सेवा
तेहरान/यरुशलम, 20 जून: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार की रात इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर एक बड़ा और सुनियोजित हवाई हमला कर दुनिया को चौंका दिया। इजरायली वायुसेना ने इस ऑपरेशन में 60 फाइटर जेटों का इस्तेमाल किया और लगभग 120 महाविनाशकारी बम गिराए।

परमाणु ठिकानों से लेकर रक्षा मंत्रालय तक तबाही

इजरायली वायुसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक पोस्ट में बताया कि इस हमले का मुख्य निशाना ईरान के परमाणु ठिकाने, रक्षा मंत्रालय और अन्य प्रमुख सैन्य केंद्र थे। इस कार्रवाई में तेहरान स्थित ईरानी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय, मिसाइल निर्माण इकाइयों और परमाणु शोध केंद्रों को निशाना बनाया गया। वायुसेना ने स्पांड मुख्यालय पर भी हमला किया, जिसे ईरानी शासन की सैन्य प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास के लिए प्रयोग में लाया जाता था।

मिसाइल, ड्रोन और रडार प्रणाली हुई ध्वस्त

इजरायली वायुसेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के मिसाइल निर्माण से जुड़े उपकरणों, कारखानों और कच्चे माल के उत्पादन स्थलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही ईरान से छोड़े गए चार मानव रहित हवाई वाहनों (ड्रोन) को भी रास्ते में ही मार गिराया गया।

इस हमले के दौरान इस्फहान और तेहरान क्षेत्रों में स्थित ईरान की रडार और मिसाइल प्रणालियों को भी निशाना बनाया गया। इजरायली वायुसेना ने कहा कि यह हमला इसलिए भी जरूरी था क्योंकि ईरान की वायु सुरक्षा प्रणाली उनके विमानों को नुकसान पहुंचाने और हमलों को रोकने का प्रयास कर रही थी। लेकिन इजरायली पायलटों ने रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए रडार सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

वीडियो फुटेज जारी, दुनिया भर में हलचल

इजरायली रक्षा मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन की वीडियो फुटेज भी जारी की है, जिसमें धमाकों और विस्फोटों की झलक साफ देखी जा सकती है। तेहरान में देर रात गूंजे धमाकों से जनमानस में अफरातफरी मच गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इस हमले को लेकर बड़ी हलचल पैदा हो गई है।

अब दुनिया की निगाहें ईरान की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं, जो पहले ही इजरायल को ‘जवाबी कार्रवाई’ की चेतावनी दे चुका है। इस हमले को इजरायल द्वारा ईरान के बढ़ते परमाणु और ड्रोन खतरे को रोकने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

 

Comments are closed.