वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना सम्मानित : 50 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20  जून- वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सरदाना की 50 वर्षों की अविस्मरणीय पत्रकारिता यात्रा पर आधारित एक चित्रमय स्मारिका का भव्य विमोचन दिल्ली में हुआ। यह आयोजन लेखकों, पत्रकारों और कलाकारों की प्रतिष्ठित संस्था ‘आधारशिला’ द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर देश की कई जानी-मानी हस्तियाँ  मौजूद थीं।

समारोह का मुख्य आकर्षण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रहे, जिन्होंने स्मारिका का लोकार्पण करते हुए प्रदीप सरदाना की पत्रकारिता में निष्कलंक ईमानदारी और अपार समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “बहुत लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इतिहास में अमिट छाप छोड़ते हैं। प्रदीप सरदाना उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने बीते 50 वर्षों में कभी अपने सिद्धांतों और ईमानदारी से समझौता नहीं किया।

गडकरी ने यह भी कहा कि सरदाना न केवल राजनीति और सामाजिक विषयों पर लिखते हैं, बल्कि स्वास्थ्य, संस्कृति, पर्यटन, साहित्य, कला और सिनेमा जैसे विविध विषयों को भी अपनी कलम से जीवंत करते रहे हैं। उनका लेखन सामाजिक चेतना और जन जागरण का सशक्त माध्यम रहा है।

समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि प्रदीप सरदाना आज भी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और साथ ही रचनात्मक लेखन में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। पूर्व सांसद और प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह ने सरदाना को “बहुमुखी प्रतिभा का धनी” बताते हुए उनके सांस्कृतिक योगदान को रेखांकित किया।

इस अवसर पर मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, वरिष्ठ टीवी प्रस्तोता और लालकृष्ण आडवाणी की पुत्री प्रतिभा आडवाणी, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख और दैनिक ‘स्वदेश’ के समूह संपादक अतुल तारे भी उपस्थित रहे। सभी ने सरदाना के लेखन और उनके पत्रकारिता मूल्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान गूगल एशिया के अध्यक्ष संजय गुप्ता, अभिनेत्री मुमताज, अभिनेता अनुपम खेर, दिलीप जोशी, गायक उदित नारायण, सुखविंदर सिंह, भजन सम्राट अनूप जलोटा, हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा और निर्माता धीरज कुमार ने वीडियो संदेशों के माध्यम से प्रदीप सरदाना को शुभकामनाएँ  दीं और उनकी उपलब्धियों को सराहा।

 

कार्यक्रम का संचालन स्तुति सरदाना ने किया। देशभर से आए पत्रकारों, लेखकों, कलाकारों और साहित्यप्रेमियों ने इस अवसर पर प्रदीप सरदाना को सम्मानित किया और उनकी पांच दशक लंबी पत्रकारिता यात्रा को एक प्रेरणादायी मिशाल बताया।

यह आयोजन न केवल एक पत्रकार की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि पत्रकारिता में मूल्यों, निष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी की पुनर्स्थापना का संदेश भी था।

Comments are closed.