समग्र समाचार सेवा
पोर्ट ऑफ स्पेन, 4 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक राजकीय यात्रा पर आज त्रिनिदाद और टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जिसने दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों को एक नई ऊर्जा देने का संकेत दिया है। प्रधानमंत्री के आगमन पर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
गार्ड ऑफ ऑनर और संस्कृति की छटा
पोर्ट ऑफ स्पेन के हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने स्वागत समारोह को यादगार बना दिया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के मंत्रिमंडल के सदस्य और कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे, जिन्होंने भारतीय समुदाय के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रवासी भारतीयों ने सजाया अभिनंदन
होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। इस दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो के कई कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित रहे। प्रवासी भारतीयों के लिए यह पल गर्व का रहा, जब वे अपने देश के प्रधानमंत्री को अपनी धरती पर पाकर अपने भारतीय होने का गौरव खुले दिल से व्यक्त कर सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.