समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जुलाई: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। हादसे में कई लोगों की जान चली गई, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पीएमएनआरएफ से सहायता राशि का ऐलान
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पीएमओ का ट्वीट
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी संदेश में लिखा गया, “उत्तर प्रदेश के संभल में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।”
Deeply saddened by the loss of lives in an accident in Sambhal, Uttar Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones in the mishap. May the injured recover soon.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured…
— PMO India (@PMOIndia) July 5, 2025
स्थानीय प्रशासन को मिले निर्देश
घटना के बाद से ही संभल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और चिकित्सकीय देखभाल सुनिश्चित की जा रही है। प्रधानमंत्री ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता तुरंत पहुंचाई जाए।
प्रदेश सरकार ने भी जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज के लिए हर संभव इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। संभल की यह घटना प्रदेश में सड़क सुरक्षा के हालातों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.