राहुल गांधी का तीखा तंज: ‘ट्रंप के सामने फिर झुकेंगे मोदी!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 जुलाई: भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर दिल्ली से वॉशिंगटन तक हलचल तेज है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इसे एक बेहतरीन समझौता बताते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। इस बीच भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कर दिया कि देश के लिए कोई डेडलाइन मायने नहीं रखती, राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

राहुल गांधी ने साधा निशाना
लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को आड़े हाथों लिया। राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘पीयूष गोयल चाहे जितनी मर्जी छाती पीट लें, मोदी एक बार फिर ट्रंप के सामने जाकर सरेंडर कर देंगे।’’

सरेंडर की बात दोहराई
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि एक फोन कॉल पर मोदी सरकार ने अमेरिका के सामने झुकने का काम किया। अब ट्रंप के साथ ट्रेड डील की चर्चा में उन्होंने फिर वही आरोप दोहराया।

सरकार की सफाई में गोयल और सीतारमण
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहले ही कह चुके हैं कि भारत कोई भी समझौता जल्दबाजी में नहीं करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दोहराया कि भारत अपने हितों से कोई समझौता नहीं करेगा, भले ही अमेरिका कितना भी दबाव बनाए।

टैरिफ पॉलिसी पर भी चर्चा
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल में करीब 100 देशों पर जवाबी टैरिफ लगाए थे, जिसमें भारत भी शामिल था। हालांकि भारी विरोध के बाद इसे 90 दिन के लिए रोका गया था। यह रोक 9 जुलाई को खत्म हो रही है और कयास हैं कि भारत और अमेरिका के बीच कोई बड़ा समझौता जल्द सामने आ सकता है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.