समग्र समाचार सेवा
भीलवाड़ा, 5 जुलाई: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार शाम मामूली सड़क हादसे ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। मस्जिद के पास एक कार के ठेले से टकरा जाने के बाद गुस्साए लोगों ने कार सवार युवक सीताराम को इस कदर पीटा कि उसकी जान चली गई।
मारपीट में गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ठेले से टक्कर के बाद प्याज सड़क पर बिखर गया। इसी बात पर विवाद बढ़ा और मौके पर जुटे लोगों ने सीताराम और उसके तीन दोस्तों – सिकंदर, दिलखुश और दीपक पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि सीताराम की मौके पर ही हालत बिगड़ गई। कार का तार काट दिया गया जिससे घायल को तुरंत हॉस्पिटल नहीं ले जाया जा सका। बाइक पर किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाके में बंद और धरना
हत्या के विरोध में शनिवार को जहाजपुर कस्बा पूरी तरह बंद है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद रखी हैं। बड़ी संख्या में लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा भी धरने पर बैठ गए हैं। तनाव को देखते हुए 10 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।
मृतक के परिजनों का दर्द
मृतक के जीजा ने कहा, ‘‘मेरा साला दोस्तों के साथ बाजार आया था। गलती से कार से ठेला टकरा गया। इसके बाद कुछ लोगों ने पहले मारपीट की और फिर कार को भी नुकसान पहुंचाया। अगर कार चालू रहती तो सीताराम को समय रहते हॉस्पिटल ले जाते।’’
पुलिस का एक्शन
पुलिस ने अब तक 16 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इलाके में हालात पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि सांप्रदायिक तनाव और ज्यादा न बढ़े।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.