गोपाल खेमका मर्डर केस पर सियासी संग्राम, जेडीयू ने महागठबंधन पर साधा शक

समग्र समाचार सेवा
पटना, 8 जुलाई: बिहार के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या ने प्रदेश की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है। जहां पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आर्म्स सप्लायर राजा उर्फ विकास के एनकाउंटर ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। इस बीच जेडीयू ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है।

जेडीयू का आरोप- महागठबंधन की साजिश

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पुलिस सिर्फ हत्या की साजिश तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह भी जांच करेगी कि कहीं शूटर उमेश यादव का कोई संबंध महागठबंधन के नेताओं से तो नहीं है। झा ने दावा किया कि ऐसे तार जुड़ते दिख रहे हैं जो इशारा करते हैं कि सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए बड़ी साजिश रची गई हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में दहशत फैलाकर सियासी फायदा उठाने का खेल खेला जा रहा है।

डीजीपी शाम 5 बजे करेंगे खुलासा

इस हत्याकांड में अब पुलिस की अगली चाल पर सबकी नजरें टिकी हैं। बिहार के डीजीपी शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की परतें खोलने वाले हैं। माना जा रहा है कि पुलिस उन चेहरों को भी उजागर करेगी जो पर्दे के पीछे से इस साजिश में शामिल हो सकते हैं।

राजद बोला- सत्ता बेहोश, असली गुनहगार कौन?

टीवी चैनल पर हुई बहस में राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जेडीयू के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है और सत्ता बेहोश पड़ी है। शक्ति सिंह ने सवाल उठाया कि 48 घंटे बाद जब शूटर की गिरफ्तारी की खबर दी जा रही है तो असली साजिशकर्ता कौन है? उन्होंने कहा कि असली गुनहगार को पकड़ने के बजाय सत्ता बलि का बकरा ढूंढ रही है।

नीतीश सरकार करेगी अपराध का सफाया- जेडीयू

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफ किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार अपराध को जड़ से खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि पटना पुलिस की जांच के बाद जो भी नाम सामने आएंगे, उन सभी के सियासी रिश्तों की भी जांच कर उन्हें बेनकाब किया जाएगा। नीरज कुमार ने दावा किया कि जो भी अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण देगा, उसे जनता के सामने लाया जाएगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.