गोंडा में केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर वार, बोले- अखिलेश का PDA मतलब ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’

समग्र समाचार सेवा
गोंडा, 13 जुलाई: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को गोंडा जिले में दिवंगत पूर्व मंत्री कुंवर आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।

मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का PDA असल में ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ है, जिसके चेयरमैन वे खुद हैं और उनके परिवार के लोग इसके डायरेक्टर हैं।

सपा पर गुंडों-माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज भी गुंडों, अपराधियों और माफियाओं की संरक्षक पार्टी बनी हुई है। उन्होंने दावा किया कि सपा और बसपा मिलकर या अलग-अलग चुनाव लड़ें, उनका हश्र वही होगा जो 2017 में हुआ था।

मौर्य ने अखिलेश पर ओबीसी नेताओं को बर्दाश्त न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह गरीब किसान परिवार से उठकर उपमुख्यमंत्री बने हैं, यही वजह है कि अखिलेश यादव उनसे डरते हैं।

सत्ता के वियोग में तड़प रहे हैं अखिलेश
मौर्य ने अखिलेश यादव को अहंकारी करार देते हुए कहा कि सत्ता छिन जाने के बाद वह उसी तरह तड़प रहे हैं जैसे बिना पानी की मछली। उन्होंने कहा कि अखिलेश जब सत्ता में थे तब उन्हें पिछड़ों, दलितों और गरीबों की याद नहीं आई। उस समय तुष्टीकरण और गुंडागर्दी ही उनकी सरकार का चेहरा था।

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि बीजेपी 2027 में फिर से प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटेगी। बिहार चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस बार NDA ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा

कुंवर आनंद सिंह के योगदान को दी श्रद्धांजलि
केशव प्रसाद मौर्य ने दिवंगत कुंवर आनंद सिंह को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन किसानों और समाज सेवा को समर्पित रहा। बाद में मौर्य ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और सरकारी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.