समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 14 जुलाई: हरियाणा के गुरुग्राम में इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर और कोच राधिका यादव की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि उसके पिता दीपक यादव ने ही अपनी बेटी की जान ली थी। दीपक यादव को यह बिल्कुल पसंद नहीं था कि राधिका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे या वीडियो बनाए। इसी वजह से आए दिन दोनों के बीच बहस होती रहती थी। आखिरकार, इसी बहस ने राधिका की जान ले ली।
इंस्टाग्राम अकाउंट बना नया एंगल
राधिका के इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस केस में नया मोड़ ला दिया है। हत्या से कुछ दिन पहले ही राधिका ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स डिलीट कर दिए थे। इसके बावजूद, उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह ने राधिका की एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की और उसे टैग किया, जिससे राधिका का प्राइवेट अकाउंट सामने आया। जांच में पता चला कि इस अकाउंट पर सिर्फ 69 फॉलोअर्स हैं और राधिका ने खुद केवल 67 लोगों को फॉलो किया था। उसने सिर्फ 6 फोटोज़ पोस्ट की थीं, लेकिन बायो में लिखा था — Todo pasa por algo, यानी हर चीज किसी ना किसी वजह से होती है।
फोन से खुलेंगे कई राज
गुरुग्राम पुलिस के हाथ अब राधिका का फोन लगा है। पुलिस ने फोन को डीआईटेक (हरियाणा सरकार का IT डिपार्टमेंट) को भेजा है। वहां से फोन अनलॉक करके डिलीट किया गया डेटा रिकवर किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि इससे यह साफ होगा कि राधिका किससे बात कर रही थी और किस प्लेटफॉर्म पर उसका कौन सा अकाउंट एक्टिव था। पुलिस यह भी जांचेगी कि कहीं उसके पिता ने उसे अकाउंट डिलीट करने के लिए दबाव तो नहीं डाला था या किसी और वजह से उसने प्रोफाइल हटाए थे।
दोस्त के बयान से खुलेगा प्लानिंग का सच
पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि जल्द ही राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह के बयान दर्ज किए जाएंगे। दरअसल, हिमांशिका ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राधिका के पिता ने यह हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की थी। यह बयान जांच के लिए अहम साबित हो सकता है। राधिका का सोशल मीडिया ही अब इस केस में सबसे बड़ा सुराग बन गया है, जिससे कई नए राज खुलने की उम्मीद है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.