ओडिशा आत्मदाह केस पर राहुल गांधी का हमला भाजपा ने किया पलटवार

समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 15 जुलाई: ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा की दर्दनाक मौत के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। छात्रा ने उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को आग लगा ली थी। गंभीर हालत में उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात उसने दम तोड़ दिया।

राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा हमला

छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि भाजपा के सिस्टम द्वारा की गई संगठित हत्या है। उन्होंने कहा कि ओडिशा की यह बेटी इंसाफ के लिए लड़ी लेकिन उसे धमकाया गया, अपमानित किया गया और आखिरकार उसे खुद को आग लगाने को मजबूर कर दिया गया। राहुल ने कहा कि मोदी जी देश की बेटियां जल रही हैं और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।

भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने किया पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने करारा जवाब दिया। प्रधान ने कहा कि राहुल गांधी ओडिशा की बेटी की दुखद मौत पर ओछी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर दर्दनाक घटना को सियासत का हथियार बनाकर अपनी राजनीति चमकाने में लगी रहती है। प्रधान ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का है।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा सरकार पूरी संवेदनशीलता से परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि उन्हें इस गैर जिम्मेदार बयान के लिए पीड़ित परिवार से माफी मांगनी चाहिए।

 

Comments are closed.