बिहार में महाजंगलराज का आरोप, तेजस्वी और तेज प्रताप ने नीतीश सरकार को घेरा

समग्र समाचार सेवा
पटना, 18 जुलाई: बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजनीतिक गर्मी तेज होती जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर खुलकर हमला बोला। दोनों नेताओं ने राज्य में “महाजंगलराज” की स्थिति बताते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है।

“बिहार में महा-महा-महाजंगलराज” – तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनका आरोप है कि नीतीश सरकार की पकड़ प्रशासन पर खत्म हो चुकी है, और अब गवर्नेंस नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि जब सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा सकती, तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए

‘नीतीश सरकार एक नकलची सरकार है’

तेज प्रताप ने नीतीश कुमार पर चुनावी घोषणाओं को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही घोषणाएं की जा रही हैं लेकिन पिछले सालों में कुछ नहीं हुआ। उनका कहना था कि नीतीश सरकार राजद की नीतियों की नकल कर रही है, लेकिन कोई मौलिकता नहीं है।

मटन पार्टी पर राजनीतिक कटाक्ष

सावन महीने में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा आयोजित मटन पार्टी पर तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों ने निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा अब मटन खिलाकर पुण्य कमा रही है, क्या यही भारतीय संस्कृति है? उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि क्या वह इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे।

‘मुख्यमंत्री अचेत हैं, बिहार अनियंत्रित’

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को “अचेत अवस्था” में बताया और आरोप लगाया कि बिहार पूरी तरह से उनके नियंत्रण से बाहर हो गया है। उन्होंने कहा कि अपराधी अब सम्राट बन चुके हैं और आम जनता दहशत में जी रही है।

तेजस्वी ने हाल में बिहार पुलिस के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि मानसून के चलते अपराध बढ़ना सामान्य है, यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं

प्रधानमंत्री पर भी उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी को जंगलराज और हत्याओं की घटनाओं पर बात करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं, लेकिन जनता की पीड़ा को सुनने से बचते हैं।

बिजली सब्सिडी पर भी किया तंज

नीतीश कुमार द्वारा हाल में की गई 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा को लेकर भी तेजस्वी और तेज प्रताप ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री इस योजना का विरोध करते थे, लेकिन अब वही बात दोहरा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा, “यह सरकार नकलची है, ना नीति है, ना विजन।”

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.