देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना मामलें, 24,492 नए केस के साथ 2,23,432 हुआ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 मार्च।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,492 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,09,831 हो गई. देश में लगातार छठे दिन 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर अभी 2,23,432 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 131 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,58,856 हो गई हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 24,492 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,09,831 हुई. 131 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,856 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,23,432 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,27,543 है।

बता दें कि अब तक कोरोना के कुल मामलें 1,14,09,831, कुल ठीक हुए – 1,10,27,543 लोग, सक्रिय मरीज- 2,23,432
मृतक आंकड़ा- 1,58,856 है।
इसके साथ ही देश में एक्‍ट‍िव मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है और अभी 2,23,432 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.96 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,10,27,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Comments are closed.