हिमाचल प्रदेश में फिर बरपा बादलों का कहर, कुल्लू की लग घाटी में बादल फटने से तबाही — पुल और दुकानें बह गईं, स्कूल-कॉलेज बंद

समग्र समाचार सेवा
कुल्लू, 19 अगस्त: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर जमकर तबाही मचाई है। ताजा मामला कुल्लू जिले की लग घाटी का है, जहां बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में तीन दुकानें, एक पुल और कई बाग-बगीचे पूरी तरह बह गए हैं।

कनौण गांव में सबसे ज्यादा तबाही

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्थानीय निवासी ने बताया कि कनौण गांव में बूबू नाले पर बना पुल पूरी तरह बह गया है। इसके साथ ही वहां मौजूद तीन दुकानों का नामोनिशान तक मिट गया। सिर्फ दुकानें ही नहीं, बल्कि आसपास के खेत और फसलें भी पूरी तरह तबाह हो गईं।

कुल्लू-बंजार में स्कूल और कॉलेज बंद

इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर कुल्लू और बंजार क्षेत्र में सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

सड़कें और नेशनल हाईवे बंद

रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अब तक राज्य में 389 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें 2 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं। कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

गौरतलब है कि इस मॉनसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले किन्नौर जिले में भी बादल फटा था। उस दौरान आईटीबीपी की 17वीं बटालियन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 413 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान बचाई थी।

प्रशासन सतर्क, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं और मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें।

 

Comments are closed.