सोने-चांदी की चमक बढ़ी: दुबई और भारतीय बाजार में भाव ने पकड़ी रफ्तार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 सितंबर: दुबई के सुक बाजार से लेकर भारत के सराफा बाजार तक सोने और चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को जहाँ कीमतें स्थिर बनी हुई थीं, वहीं मंगलवार, 16 सितंबर को सोना फिर चढ़ान पर लौट आया।

दुबई में 22 कैरट 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आज ग्राहकों को 98,675 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। सोमवार की तुलना में इसमें 1,200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

फेडरल रिज़र्व की बैठक पर नज़रें

निवेशकों की नज़र अब बुधवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की बैठक पर टिकी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है। इसी उम्मीद ने सोने की बड़ी गिरावट को थाम लिया है। वहीं, डॉलर इंडेक्स लगभग 0.10% कमजोर हुआ है, जिससे अन्य मुद्राओं के मुकाबले सोना थोड़ा सस्ता दिख रहा है।

दुबई में सोने के दाम

  • 24 कैरट सोना – 106,593 रुपये प्रति 10 ग्राम (सोमवार को 105,273 रुपये था)
  • 22 कैरट सोना – 98,675 रुपये प्रति 10 ग्राम (सोमवार को 97,475 रुपये था)
  • 18 कैरट सोना – 81,099 रुपये प्रति 10 ग्राम (सोमवार को 80,140 रुपये था)

भारतीय सराफा बाजार की स्थिति

भारत में भी सोने के भाव में तेजी का रुख देखने को मिला।

  • मुंबई सराफा बाजार में 22 कैरट सोना आज 102,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जो एक दिन पहले 101,800 रुपये था।
  • चांदी भी महंगी हुई है। आज 100 ग्राम चांदी का भाव 13,400 रुपये है, जबकि सोमवार को यह 13,300 रुपये पर थी।

वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी

  • सोना (कॉमेक्स):09% या 3.26 डॉलर की तेजी के साथ 3,681.87 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार।
  • चांदी (कॉमेक्स):17 डॉलर की बढ़त के साथ 0.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार।

सोने और चांदी के भाव में यह बढ़ोतरी साफ इशारा करती है कि आने वाले दिनों में बाज़ार और ज्यादा उथल-पुथल देख सकता है। निवेशकों के लिए बुधवार को होने वाली फेडरल रिज़र्व की बैठक बेहद अहम होगी, जो सोने की कीमतों की दिशा तय कर सकती है।

 

Comments are closed.