भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी का कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला, कहा—‘पाकिस्तान की बी टीम’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 सितंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर सोमवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रीय हितों के खिलाफ खड़े होने और पाकिस्तान के पक्ष में रुख अपनाने का आरोप लगाया।

भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा भारत के हितों के बजाय पाकिस्तान का समर्थन करती है। उन्होंने विशेष रूप से क्रिकेट के मैदान पर भारत की जीत के संदर्भ में राहुल गांधी पर निशाना साधा।

भंडारी ने लिखा, “कांग्रेस भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है। एक तरफ, राहुल गांधी ने क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम को बधाई नहीं दी। दूसरी तरफ, जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव में है, कांग्रेस नेता पाकिस्तान के लिए खेल भावना दिखाने की बात करते हैं।”

भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि कांग्रेस हमेशा भारत के खिलाफ क्यों खड़ी होती है। उन्होंने कांग्रेस को ‘पाकिस्तान की बी टीम’ करार दिया और ऑपरेशन सिंदूर तथा ऑपरेशन तिलक का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इन मामलों में भी कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी रही।

भंडारी ने राहुल गांधी के व्यक्तिगत संबंधों को लेकर भी दावा किया कि उनके और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के बीच करीबी मित्रता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल का रुख राष्ट्रीय हितों के खिलाफ होने के कारण ही भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की बजाय पाकिस्तान के लिए सहानुभूति दिखाई जाती है।

यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए क्रिकेट मुकाबले में भारत की शानदार जीत के बाद सामने आया है। भंडारी का यह हमला चुनावी राजनीति के राष्ट्रीय हित और खेल भावना जैसे मुद्दों पर केंद्रित नजर आता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच इस तरह के बयान राजनीतिक ध्रुवीकरण को और बढ़ाते हैं। ऐसे आरोप जनता के बीच दोनों दलों के प्रति राय और समर्थन को प्रभावित कर सकते हैं।

भंडारी के बयान ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संबंधों और क्रिकेट को राजनीतिक बहस का विषय बना दिया है। आगामी दिनों में यह बयान संसदीय चर्चा और मीडिया कवरेज का हिस्सा बनने की संभावना है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.