सहारनपुर में कव्वाली प्रोग्राम में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर नोटों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
समग्र समाचार सेवा
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, 3 अक्टूबर: सहारनपुर के गंगोह इलाके में आयोजित एक कव्वाली प्रोग्राम के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर जमकर नोटों की बारिश की गई। इस दौरान उनके जुड़वा भाई काजी नौमान मसूद भी मौजूद थे और दोनों ही कलाकारों पर नोट बरसाते नजर आए। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमरान मसूद और उनके भाई के बीच उत्साह और नोटों की बरसात साफ देखी जा सकती है।
कार्यक्रम में जहां कव्वाली की जोरदार धुन बज रही थी, वहीं मौजूद महिला समर्थकों की ओर से भी सांसद पर नोट बरसाए गए। नौमान मसूद ने भी कलाकारों पर नोटों की वर्षा की, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ लोगों ने इसे ‘ड्रामेबाजी’ बताते हुए सवाल उठाए हैं, तो उनके समर्थक ‘इमरान मसूद जिंदाबाद’ और ‘नौमान मसूद जिंदाबाद’ जैसे कमेंट कर रहे हैं।
इमरान मसूद पिछले कुछ समय से अपने बयानों और अनोखे अंदाज के कारण चर्चा में बने हुए हैं। दशहरा के एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए और शहरवासियों को आश्वासन दिया कि वह सहारनपुर के विकास और नाम रोशन करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “अगर अपने सहारनपुर का नाम देशभर में ना हो, तो मुझे सजा दे देना, लेकिन मुझे किसी समुदाय विशेष का समझकर सजा मत देना। मैं तो आपका सेवक हूं और 24 घंटे आपके लिए काम करता रहता हूं।” इसके अलावा सांसद ने बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के गृहमंत्री से ट्रॉफी नहीं ली और हाथ भी नहीं मिलाया, लेकिन जीत के पैसे लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि अगर उन 26 बहनों को दे दी जाती, तो और बेहतर होता।
सांसद ने यह भी कहा कि वह अपने जिले के लोगों के लिए हर समय काम कर रहे हैं और उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद भवन में आमंत्रित किया है। उनका यह संदेश उनके समर्थकों के बीच उत्साह और समर्थन को बढ़ा रहा है।
इमरान मसूद और उनके जुड़वा भाई के इस अंदाज को लेकर स्थानीय जनता और सोशल मीडिया दोनों ही तरह की प्रतिक्रियाओं में व्यस्त हैं। यह कार्यक्रम उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक अंदाज की झलक पेश करता है, जो अक्सर चर्चा में रहता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.