सिंगापुर में पीयूष गोयल की श्नाइडर इलेक्ट्रिक अधिकारियों से मुलाकात, ऊर्जा दक्षता और डिजिटल समाधान पर सहयोग को लेकर चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगापुर में श्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात कर भारत में कंपनी की भागीदारी बढ़ाने और ऊर्जा दक्षता, ऑटोमेशन तथा डिजिटल समाधान जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की।

गोयल ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर साझा करते हुए लिखा, “सिंगापुर में श्नाइडर इलेक्ट्रिक के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मनीष पंत और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग), देविंदर किशोर से मुलाकात की। भारत में श्नाइडर इलेक्ट्रिक की भागीदारी को मजबूत करने और ऊर्जा दक्षता, ऑटोमेशन व डिजिटल समाधान जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई।”

श्नाइडर इलेक्ट्रिक एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो ऊर्जा प्रबंधन और ऑटोमेशन के क्षेत्र में अग्रणी है। भारत में कंपनी की लंबे समय से उपस्थिति रही है और यह स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग व ग्रीन एनर्जी समाधान को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

इसी दौरान, गोयल ने “इंडिया-सिंगापुर @60: पार्टनरशिप फॉर ग्रोथ एंड एंगेजमेंट” शीर्षक से आयोजित व्यावसायिक सत्र में भारतीय उद्योग समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। यह कार्यक्रम भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

एक अन्य पोस्ट में गोयल ने लिखा, “सिंगापुर में भारतीय व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ बहुत ही सार्थक बातचीत हुई। उन्हें अवसरों का लाभ उठाने, साझेदारियां बनाने और भारत की विश्वसनीय निवेश गंतव्य के रूप में पहचान को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।”

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह आयोजन 4 अक्टूबर 2025 को FICCI, CII, और ASSOCHAM द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इसमें दोनों देशों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के नेता और निवेशक शामिल हुए।

इस अवसर पर गोयल ने मुख्य भाषण देते हुए कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच छह दशकों में मजबूत आर्थिक और व्यापारिक रिश्ते बने हैं, और भविष्य में सतत विकास, डिजिटलाइजेशन, कौशल विकास तथा एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।

सिंगापुर की व्यापार और उद्योग मंत्रालय की राज्य मंत्री गैन सियाओ हुआंग (Gan Siow Huang) ने भी दोनों देशों के बीच नवाचार आधारित सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान वैश्विक निवेशकों और सीईओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी हुईं, जिनमें भविष्य के साझेदारी क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का समापन एक नेटवर्किंग लंच के साथ हुआ, जिसने भारत-सिंगापुर के व्यावसायिक संबंधों को और गहरा करने का मार्ग प्रशस्त किया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.