रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे पुलिस स्मारक दिवस पर शहीदों को नमन
21 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा पुलिस स्मारक दिवस, वीरता और बलिदान को दी जाएगी श्रद्धांजलि
-
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के हमले में 10 बहादुर पुलिसकर्मी हुए थे शहीद।
-
इस दिन को हर वर्ष पुलिस स्मारक दिवस (Police Commemoration Day) के रूप में मनाया जाता है।
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में राष्ट्र को समर्पित किया था नेशनल पुलिस मेमोरियल (NPM)।
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पुलिस बलों की वीरता और योगदान को करेंगे सम्मानित, समारोह का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर होगा।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह आगामी 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को नई दिल्ली के नेशनल पुलिस मेमोरियल (National Police Memorial) में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस स्मारक दिवस (Police Commemoration Day) पर देश के वीर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। यह दिवस उन दस बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के घातक हमले में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
1959 की इस घटना की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस स्मारक दिवस मनाया जाता है, ताकि उन अमर जवानों की वीरता और बलिदान को सलाम किया जा सके जिन्होंने अपने कर्तव्य के निर्वहन में सर्वोच्च बलिदान दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में इस राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (NPM) को राष्ट्र को समर्पित किया था। यह स्मारक पुलिस बलों की बहादुरी, त्याग और राष्ट्र सेवा के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है।
स्मारक परिसर में 30 फीट ऊंचा ग्रेनाइट मोनोलिथ, “वॉल ऑफ वैलर” और एक संग्रहालय स्थित है। “वॉल ऑफ वैलर” पर स्वतंत्रता के बाद से अब तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम अंकित हैं। यह स्मारक पुलिस बलों की एकता, गर्व और गौरव का प्रतीक बन चुका है।
मुख्य समारोह में रक्षा मंत्री, गृह राज्य मंत्री, सांसदगण, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त परेड में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री सभा को संबोधित करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और आकाशवाणी पर किया जाएगा।
इसके साथ ही, 22 से 30 अक्टूबर तक देशभर में पुलिस स्मारक सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें शहीदों के परिवारों से मुलाकात, रन फॉर मार्टिर्स, रक्तदान शिविर, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, तथा पुलिस बैंड प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन पुलिस बलों की देशभक्ति और सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रयास है।
Comments are closed.