कबड्डी टूर्नामेंट में युवाओं का जबरदस्त उत्साह, कई श्रेणियों में तय हुए विजेता
खेलो इंडिया सेंटर डोडा की मेज़बानी में 11 टीमों ने दिखाया दम; लड़कों और लड़कियों की विभिन्न श्रेणियों में चुनिंदा टीमों ने जीते खिताब
-
डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता की गाइडेंस में टूर्नामेंट का सफल आयोजन
-
सीनियर, जूनियर और लड़कियों की कुल 11 टीमों ने लिया हिस्सा
-
चीफ गेस्ट डॉ. ऋषि मन्हास और गेस्ट ऑफ़ ऑनर तारिक मलिक व नीरज कोटवाल रहे उपस्थित
-
विभिन्न श्रेणियों की टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
समग्र समाचार सेवा
डोडा, 12 दिसम्बर: क्रीड़ा भारती के बैनर तले और डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया सेंटर डोडा द्वारा एक जोशीला कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसकी देखरेख कोच सुश्री मनमीत कौर ने की। पूरे इवेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों ने बेहतरीन उत्साह दिखाया और शानदार स्पोर्ट्समैनशिप तथा टीम स्पिरिट का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया, जिनमें सीनियर श्रेणी की 4 टीमें, जूनियर श्रेणी की 4 टीमें और लड़कियों की 3 टीमें शामिल थीं। पूरे दिन चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार रेड्स, मजबूत डिफेंस और बेहतरीन फुर्ती का परिचय दिया।
टूर्नामेंट में हायर सेकेंडरी स्कूल डोडा के प्रिंसिपल डॉ. ऋषि मन्हास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजकों की पहल की सराहना की और युवाओं को पारंपरिक भारतीय खेलों से जुड़े रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कबड्डी न सिर्फ फिटनेस बल्कि अनुशासन और टीमवर्क का भी बेहतरीन उदाहरण है।

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में वरिष्ठ मास्टर तारिक मलिक तथा फिजिकल एजुकेशन टीचर (डायसो) नीरज कोटवाल उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और क्षेत्र में खेल गतिविधियों को निरंतर समर्थन देने की बात कही।
इवेंट संचालन की ज़िम्मेदारी मुज़म्मिल हुसैन, इमरान मुगल, मनमीत कौर और कोशल शर्मा ने निभाई।
आज के टूर्नामेंट के नतीजे
- U-19 लड़के : विनर – खेलो इंडिया सेंटर भद्रवाह | रनर-अप – खेलो इंडिया सेंटर डोडा
- U-19 लड़कियाँ : विनर – खेलो इंडिया डोडा A टीम | रनर-अप – KV स्कूल भद्रवाह
- U-35 लड़के : विनर – खेलो इंडिया डोडा A टीम | रनर-अप – खेलो इंडिया भद्रवाह
![]()
अंत में कोच मनमीत कौर ने क्रीड़ा भारती, मुख्य अतिथि तथा सभी सम्मानित मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ, जिसमें खेल भावना और एकता का संदेश प्रमुख रहा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.