अमित शाह ने पदक जीतने पर भारतीय युवा पैरा खिलाड़ियों को बधाई दी

एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025: भारत के युवा पैरा खिलाड़ियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

  • भारत ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में कुल 102 पदक जीते
  • पदकों में 36 स्वर्ण, 28 रजत और 38 कांस्य शामिल
  • अमित शाह ने खिलाड़ियों के जज्बे और समर्पण की सराहना की
  • नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल अधोसंरचना को बताया मजबूत

 

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 19 दिसंबर: गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा पैरा-एथलीट्स को बधाई दी है। भारत ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 36 स्वर्ण, 28 रजत और 38 कांस्य पदक जीतकर कुल 102 पदकों के साथ देश का नाम रोशन किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा संदेश में अमित शाह ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और कभी हार न मानने वाले जज्बे का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि युवा पैरा-एथलीट्स ने यह दिखा दिया है कि सीमाएं मन में होती हैं, संकल्प में नहीं।

अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत खेल प्रतिभाओं को निखारने और विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचना विकसित करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। सरकार की नीतियों और समर्थन से पैरा-खेलों को भी नई पहचान मिली है।

उन्होंने सभी पैरा-खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।

Comments are closed.