ममता के गढ़ बंगाल में पीएम मोदी की रैली, 3200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

नदिया के राणाघाट में जनसभा, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास; असम दौरे पर भी जाएंगे प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर, राणाघाट में करेंगे जनसभा
  • 3200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
  • कोलकाता–सिलीगुड़ी मार्ग पर कनेक्टिविटी मजबूत, यात्रा समय में करीब 2 घंटे की बचत
  • चुनावी साल में दौरा अहम, एसआईआर मुद्दे पर ममता बनर्जी पर हमले के संकेत

समग्र समाचार सेवा
पश्चिम बंगाल | 20 दिसंबर: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपनी रणनीति को धार देते हुए पूरी ताकत झोंक दी है, जिसकी कमान खुद नरेन्द्र मोदी ने संभाल रखी है। प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और नदिया जिले के राणाघाट में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री राणाघाट जाएंगे, जहां वे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी अहम परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान करीब 3,200 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं राज्य को समर्पित की जाएंगी।

इन परियोजनाओं के तहत नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली–कृष्णनगर मार्ग पर 66.7 किलोमीटर लंबे चार लेन सड़क का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात–बराजागुली मार्ग पर 17.6 किलोमीटर लंबे चार लेन सड़क की आधारशिला रखी जाएगी।

सरकार के अनुसार, ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक अहम संपर्क मार्ग के रूप में काम करेंगी। इससे यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम होगा, यातायात अधिक सुगम बनेगा और वाहन संचालन लागत में भी कमी आएगी। साथ ही पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों और पड़ोसी देशों के साथ कनेक्टिविटी मजबूत होने से आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

राजनीतिक दृष्टि से भी यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। एसआईआर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेर सकते हैं। दौरे के बाद पीएम मोदी असम के लिए भी रवाना होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.