- डॉ. मोहन भागवत ने शिक्षा और स्वास्थ्य को सभी के लिए सुलभ बनाने पर जोर दिया।
- कैंसर को पूरे परिवार को प्रभावित करने वाली बीमारी बताया।
- विकेंद्रीकृत स्वास्थ्य सेवाओं और सब-सेंटर की आवश्यकता रेखांकित की।
- समाज से मरीजों को मानसिक व मानवीय सहयोग देने की अपील।
समग्र समाचार सेवा
चंद्रपुर, 23 दिसंबर। :
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार को मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रभावित करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मानव जीवन की दो मूलभूत आवश्यकताएं हैं, जो सभी को, हर स्थान पर, सस्ती और सुलभ रूप में उपलब्ध होनी चाहिए।
डॉ. भागवत पंडित दीनदयाल उपाध्याय चंद्रपुर कैंसर अस्पताल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। “कैंसर पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लेता है” अपने संबोधन में सरसंघचालक ने कहा कि कैंसर केवल शरीर को नहीं तोड़ता, बल्कि पूरे परिवार की जीवन-व्यवस्था को हिला देता है। इलाज का खर्च, बार-बार अस्पताल आने की मजबूरी, रहने की व्यवस्था और मानसिक तनाव—ये सभी मिलकर परिवार को निराशा की ओर धकेल देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट द्वारा कैंसर उपचार के लिए उठाए गए कदम प्रशंसा के योग्य हैं। देश में कम से कम 15 स्थानों पर कैंसर अस्पतालों की स्थापना इसी दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
विकेंद्रीकृत स्वास्थ्य सेवा की जरूरत पर जोर
डॉ. भागवत ने कहा कि बड़े अस्पतालों के बावजूद मरीजों के लिए बार-बार लंबी दूरी तय करना आसान नहीं होता। इसी कारण सब-सेंटर और क्षेत्रीय कैंसर केंद्रों की आवश्यकता महसूस की गई। उन्होंने कहा कि इलाज को मरीज के नजदीक लाना स्वास्थ्य सेवाओं के विकेंद्रीकरण की दिशा में प्रभावी कदम है और इससे समय, धन और मानसिक तनाव—तीनों की बचत होती है।
समाज की भूमिका भी उतनी ही अहम
सरसंघचालक ने चंद्रपुर के नागरिकों से अपील की कि वे मरीजों और उनके परिवारों को केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि मानसिक संबल और मानवीय सहयोग भी दें। उन्होंने कहा कि सेवा केवल धन से नहीं होती—समय देना, अपनत्व दिखाना और किसी का हाथ थाम लेना भी सेवा है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के साथ समाज की सहभागिता से मरीजों का मनोबल बढ़ेगा, परिवार निश्चिंत होंगे और समाज को भी आत्मसंतोष मिलेगा।
चंद्रपुर के लिए गौरव का क्षण
डॉ. भागवत ने कहा कि चंद्रपुर में आधुनिक कैंसर उपचार केंद्र का खुलना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। स्वयं चंद्रपुर निवासी होने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे बाहर कार्यरत चंद्रपुर के डॉक्टर इस अस्पताल से जुड़कर प्रसन्न हैं, वैसे ही वे भी इस सुविधा निर्माण से संतोष का अनुभव कर रहे हैं।
इस अवसर पर टाटा ट्रस्ट बोर्ड ऑफ मेंबर्स के चेयरमैन डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. अजय चंदनवाले, पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुम्माका और जिलाधिकारी विनय गौड़ा मंच पर उपस्थित थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.