बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर संदेश साझा कर कहा—खालिदा जिया का योगदान भारत–बांग्लादेश संबंधों में हमेशा याद रखा जाएगा

  • ढाका में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन
  • पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जताया गहरा दुख
  • भारत–बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाने की याद दिलाई
  • 2015 में ढाका में हुई गर्मजोशी भरी मुलाकात को भी किया याद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 30 दिसंबर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनका निधन ढाका में हुआ, जिससे न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए संदेश में कहा कि उन्हें बेगम खालिदा जिया के निधन की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में बेगम खालिदा जिया ने देश के राजनीतिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारत–बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भी कई अहम पहल कीं, जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

पीएम मोदी ने वर्ष 2015 में ढाका में खालिदा जिया से हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह मुलाकात बेहद गर्मजोशी और सकारात्मक रही थी। उन्होंने आशा जताई कि खालिदा जिया का विज़न और उनकी राजनीतिक विरासत आने वाले समय में भी भारत–बांग्लादेश की साझेदारी को दिशा देती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने अंत में दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments are closed.